Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पशुओ में फैले लम्पी वायरस से पशुपालक परेशान

- धरातल पर नही उतर रहा है विभागीय दावे,

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव किशनपुर विजयपुर, लक्ष्मीपुर, जुड़ा छपरा, पाण्डेय छपरा, विशुनपुरा और मंशा छपरा आदि गांवों में तेजी से पशुओ में फैल रही लंपी वायरस की बीमारी से पशुपालक चितांओ से घिरे हुए है। दुधारू पशुओ के इस बीमारी के चपेट में आने की वजह से दुग्ध उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति काफी प्रभावित हो रही है। लंपी वायरस की चपेट में आए पशुओं का नुकसान की आंशकाओं के चलते दुग्ध विक्रेता पशुपालकों से क्रय नही कर रहे है। एक ओर जहां पशुओ में लंपी वायरस का प्रकोप बढ रहा है, वहीं चिकित्सा विभाग के तरफ से इस बीमारी की रोकथाम तथा पशुओ के उपचार के लिए कोई सार्थक पहल धरातल पर उतरता हुवा दिखाई नही दे रहा है। जिसके चलते पशुपालक परेशान होकर इधर उधर भटक रहे है।

जानकारों का कहना है कि लंपी वायरस एक त्वचा रोग है, जो वायरस से फैलता है, जो गाय और भैंसों में प्रमुखता से असर करता है। यह संक्रामक बीमारी भी है इसलिए बेहद खतरनाक होने के साथ इलाज में भी समय लेती है। पशुओं में यह वायरस बहुत तेजी से अपने पांव पसारता है। अगर कोई पशु लंपी वायरस से संक्रमित हो जाए तो उसके शरीर पर परजीवी कीट मच्छर मक्खियों और दूषित जल दूषित भोजन और लार के संम्पर्क में आने से यह रोग अन्य पशुओं में भी फैल सकता है। इस रोग से प्रभावित पशुओं में मृत्यु दर बहुत अधिक होती है। लंपी वायरस के लक्षण दिखने वाले लक्षण संक्रमित मवेशी को हल्का बुखार रहता है त्वचा पर छोटी-छोटी गांठे बन जाती हैं और मुंह से लार अधिक निकलता है। आंख नाक से पानी बहता है और पशुओं के पैरों में सूजन रहती है। संक्रमित पशु के दूध उत्पादन में गिरावट आ जाती है और गर्वित पशुओं में गर्भपात का खतरा रहता है। कभी-कभी पशु की भी मौत हो जाती है पशु के शरीर पर त्वचा में बड़ी संख्या में दो से पांच सेंटीमीटर आकर के कठोर गांठ बन जाती है। जो पशु लंपी बीमारी से ग्रसित है या संक्रमित हो उन्हें स्वस्थ पशुओं के झुंड से अलग रखना चाहिए जिससे संक्रमण न फैले। पशुओं के रहने वाले बाड़े की नित्य साफ -सफाई करते रहना चाहिए।

इस प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया पशुधन प्रसार अधिकारी इंद्रजीत त्रिपाठी ने बताया कि पशुओ का टीकाकरण करवाते हुवे विभाग के तरफ से मिले हुवे दवाओं आदि का वितरण किया जा रहा है।













Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर