Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर

सभी घायल मेडिकल कॉलेज रेफर, इलाज जारी,

Admin

सुरजभान कुमार भारती

कुशीनगर (उ०प्र०) 

ट्रक और मारुति कार की आपसी भिड़ंत मे मारुति मे सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर जुटे ग्रामीणों और राहगिरो ने उन्हे किसी तरह से मारुति कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजवा दिया। इस घटना मे मारुति कार क्षतिग्रस्त हो गया है।


नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सिरसिया कला गांव के पंचायत भवन के ठीक सामने बृहस्पतिवार के दोपहर मे नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर नौरंगिया से कप्तानगंज की तरफ जा रहे अठारह पहिया ट्रक की गोरखपुर से खड्डा जा रही मारुति कार से भिडंत हो गयी। जिसमे कार मे सवार चालक रहीम (23वर्ष) निवासी शाहगंज (गोरखपुर) सहित मेडिकल की पढाई कर रही तीन सहेलिया क्रमश: शिवानी (24वर्ष), प्रीति (22वर्ष) और प्रिया (23वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरो की मदद से सभी घायलो को मारुति से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलो को कोटवा सीएचसी इलाज के लिए भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद चारो घायलो को चिकित्स्को ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुवे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

इस संदर्भ मे नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष हर्षबर्धन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम गयी थी। सभी घायलो को कोटवा सीएचसी भेजने के बाद दोनों वाहनो को थाने लाया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर