Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
रामकोला थानाक्षेत्र में बेटी का शव ठिकाने लगाने ले जा रहे पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लोगों ने युवती का शव देखकर पुलिस को सूचना दिया, पुलिस इसे आत्महत्या करने की बात कह रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति ऑटो से शव लेकर रामकोला थानाक्षेत्र के चिलवन इलाके में पहुंचा। कप्तानगंज नेबुआ नौरंगिया मार्ग पर अपनी ऑटो खड़ा करके उसमें से शव निकाल नदी में फेंकने की फिराक में था तभी आ रही दुर्गंध से राहगिरो को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रात्रि गस्त पर निकले सिपाहियों ने ऑटो और शव समेत व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगे। जिसमें पता चला कि नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के आलम मठिया मे सरस्वती विश्वकर्मा (18वर्ष) पिता सुरेश विश्वकर्मा ने खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद परिजनों ने उसके पिता को सूचना दी। पिता सुरेश विश्वकर्मा जो प्रदेश कमा रहा था वह घर पहुंचा और शव को ठिकाने लगाने के लिए छोटी गण्डक नदी के किनारे ऑटो से लेकर पहुचा जहाँ पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
रामकोला थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया की कप्तानगंज नेबुआ नौरंगिया मार्ग पर कप्तानगंज के समीप स्थित गांव चिलवन में मंगलवार को एक व्यक्ति अपनी बेटी के बाद शव लेकर आया था। जिसे सूचना मिलने पर पुलिस ने पकड़ लिया। मामला नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र से जुड़े होने की वजह से कार्यवाही के लिए यहां से नेबुआ नौरंगिया पुलिस को शव सुपुर्द कर दिया गया हैं।
नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि बीते 8 तारीख को क्षेत्र के आलम मठिया गांव की 18 वर्षीय सरस्वती विश्वकर्मा पुत्री सुरेश विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद परिजनों की सूचना पर घर पहुंचे सुरेश ने शव को नदी में फेंकना चाहते थे। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और शव का पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments