Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पत्रकार के जन्मदिन पर वन मित्र ने पौधारोपण किया

उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया,

Admin

सुरजभान कुमार भारती

कुशीनगर (उ०प्र०) 

वरिष्ठ पत्रकार के जन्मदिन के अवसर पर वन मित्र ने पौधा रोपण करते हुवे उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। सादगीमय वातावरण में जन्मदिन मनाते हुए वन मित्र ने पर्यावरण के रक्षा के प्रति जो संदेश दिया है उससे आने वाली पीढ़ी जागरुक होगी और पेड़ों की हो रही अंधाधुन कटाई पर भी रोक लगाया जा सकेगा।

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सिरसिया विरभान गांव निवासी और हिंदुस्तान समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता नितेश पांडेय के 42वां जन्म दिवस पर स्थानीय क्षेत्र के ही निवासी पत्रकार अतुल पांडेय, सूरजभान कुमार भारती और विनय शर्मा के पहल पर वन मित्र जितेंद्र यादव 'गोपाल' ने उनके पैतृक गांव मे स्थित काली माँ के मंदीर के ठीक सामने स्थित जमीन मे पत्रकार के अनुपस्थिति मे ही पौधारोपण करते हुवे उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि पर्यावरण सुधारने की दिशा में पौधारोपण करना बहुत ही जरूरी है। कोरोना काल में हमें आक्सीजन के महत्व का पता चला है। पेड़ पौधों से ही हमें आक्सीजन मिलती है, इसलिए अपने जन्मदिन सहित अन्य और शुभ अवसरों पर परिवार का प्रत्येक सदस्य कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसे संरक्षित करने का भी संकल्प लें।

इस अवसर पर पत्रकार सूरजभान कुमार भारती, विनय शर्मा, रामनरायन चौहान, समाजसेवी प्रमोद गुप्ता, अवधेश गुप्ता, मुन्ना और रमेश सहित अन्य और लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर