अजित कुमार यादव
खड्डा, कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा -नेबुआ मुख्य मार्ग पर मठिया मोड़ के पास टावर के समीप रविवार की दोपहर नेपाल देश निवासी अपने पति के साथ बाइक से कसया जा रही एक 40 वर्षीय महिला का मोटरसाइकिल के पहिये में दुपट्टा फंस जाने से गला कस गया और बेहोश होकर गिर पड़ी, जहां उसे तुर्कहा स्थित सीएचसी ले जाया गया, जिसे जाचोपरांत डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नेपाल के परासी चौराहा जिला नवल परासी की रहने वाली रीना गुप्ता 40 वर्ष मोटरसाइकिल पर अपने पति राजकुमार के साथ कुशीनगर जिले के कसया में किसी डाक्टर के पास दवा कराने जा रही थी, अभी पति- पत्नी खड्डा थानाक्षेत्र के खड्डा -नेबुआ- पड़रौना मुख्य मार्ग पर मठिया मोड़ और टावर के बीच पहुंचे एकाएक महिला के गले में लिपटा दुपट्टा पहिए में फंस गया और गला कस जाने से वह बेहोश होकर गिर पड़ी। राहगीरों की मदद से उसे एम्बुलेंस से तुर्कहा सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने जांचोंपरांत उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
0 Comments