खबर का असर
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मंशाछपरा गांव में कबीर मठ के पास लगा 25केवीए का ट्रांसफार्मर गुरुवार की सुबह आठ बजे के करीब तकनीकी खराबियों के कारण धु धुकर जल गया। जिससे 50 घरों की विधुत आपूर्ति पूर्ण रूप से बांधित हो गयी। कोटवा रामपुर विधुत उपकेन्द्र से जुड़े हुवे इस गांव के ग्रामीणों ने विधुत विभाग के जिम्मेदारों को ट्रांसफार्मर के जल जाने की सूचना देते हुवे बिजली विभाग के टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत किया गया था।
शुक्रवार को इस खबर को हमारे वेव पोर्टल और पोर्टल न्यूज पर "ट्रांसफार्मर जलने से 50 घरों की विधुत बांधित" नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।
खबर का असर यह हुआ कि बिजली विभाग के द्वारा 36घण्टे के बाद शुक्रवार को देर रात को दूसरा ट्रांसफार्मर लगाकर विधुत आपूर्ति बहाल कर दी गई। बिजली मिलने से स्थानीय गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।
अपने क्षमता से अधिक विधुत कनेक्शन होने के कारण ट्रांसफार्मर के जलने से 50 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से सूचना देने के बाद विधुत विभाग के टोलफ्री नम्बर पर भी शिकायत किया था।
इस सम्बंध में जेई अमन कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुवे दूसरा ट्रांसफार्मर लगाकर विधुत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
0 Comments