माता पिता के अरमानों पर पानी फेरकर बना नटवरलाल
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रामनगर निवासी उत्कर्ष पाण्डेय की कारगुजारियों जग उजागर होने के बाद उनके परिजन भी हैरान है। बेटे की उज्वल भविष्य की कामना करने वाले परिजन उसके कारनामे जानने के बाद अपने आपको बेहद शर्मिंदगी महसूस कर रहे है।
भारतीय वायु सेना के फाइटर लैफ्टिनेंट की वर्दी पहनकर सैकड़ों बेरोजगार युवकों को भारतीय वायु सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी नटवरलाल उत्कर्ष पांडेय को यूपी एसटीएफ व मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। रामनगर निवासी कृष्णानंद पांडेय का पुत्र उत्कर्ष चार भाई-बहन में दूसरे नंबर का है। प्रतिकूल परिस्थितियां नही होने के बाद भी पिता कृष्णानंद अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए गांव छोड़कर पडरौना में किराये का मकान लेकर रहते थे। समय-समय पर वह घर आकर खेती भी किया करते थे। बड़ी बेटी जीएनएम की पढ़ाई कर रही है। जबकि दूसरे नम्बर के पुत्र उत्कर्ष ने साल 2019 में एनडीए की परीक्षा दी थी। इसमें वह फेल हो गया था, लेकिन परिजनों और गांव से झूठ बोला था। उसने अपना चयन एयरफोर्स में होने की बात बताई थी। ट्रेनिंग में जाने की बात कहकर वह घर से निकल गया। कुछ दिनों बाद कोरोना के लॉकडाउन में ट्रेनिंग बंद होने का बहाना बनाकर घर आ गया। हालात सामान्य होने के बाद ट्रेनिंग पर जाने कहकर चला गया। परिजन ट्रेनिंग पर होने के कारण उससे रुपये नहीं मांगते थे। परिजनों को भरोसा था कि जब चयन हो ही गया है तो ट्रेनिंग के बाद उत्कर्ष घर पर पैसा भेजेगा ही। मगर, जब रविवार को लखनऊ में यूपी एसटीएफ व मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने उसे गिरफ्तार करके परिजनों को इसकी सूचना दी तो पूरे परिवार के पैरों तले जमीन की खिसक गई। माता-पिता के मन में पल रहे सारे अरमान पल भर में ही मिट्टी में दफन हो गए। परिजनों समेत गांववालों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि चेहरे पर मासूमियत लिये उत्कर्ष वायुसेना में भर्ती कराने के नाम पर अनेको लोगों से लाखों की ठगी किया है।
दरअसल साल 2019 में एनडीए की परीक्षा में उत्कर्ष के साथ उसका एक दोस्त भी शामिल हुआ था। उसके दोस्त ने परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया। लेकिन उत्कर्ष इस परीक्षा में फेल हो गया। मगर उत्कर्ष ने न सिर्फ यह बात परिवारवालों से छिपाई बल्कि पूरे गांव को भी यही बताया कि उसका चयन एयरफोर्स में हो गया है। उसके चयन की जानकारी पर परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।
गांव के लोग भी उसकी इस कामयाबी पर खुश थे। बकायदा पडरौना के एक इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित भी किया गया। मगर, अब जब उत्कर्ष की सच्चाई सामने आई है तो परिवार व ग्रामीणों के साथ-साथ उसे पढ़ाने वाले शिक्षक भी काफी हैरान हो गये हैं।
0 Comments