Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मदरसा जमालपुर में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने किया वृक्षारोपण

Reporter

मशरुर रिजवी (उ०प्र०)



वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर शनिवार को कुशीनगर जिले में संचालित मदरसा फैजुल उलूम दा०त० इस्लामिया जमालपुर पडरौना में सिंह प्रताप देव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने वृक्षारोपण किया।


उन्हें बताया कि कुछ दशकों से हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। जिससे इस पर रहने वाले जीव-जंतु, जलवायु समेत सभी चीजें प्रदूषित हो रही है। जिससे सबके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। पर्यावरण दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें ना की पेड़ों की कटाई। जिस तरह से देश में विकास हो रहा है, कंस्ट्रक्शन किए जा रहे हैं।


उसके बदले कई पेड़ पौधे की कटाई बड़ी मात्रा में कर दी जा रही है। ऐसे में यह जीवनदायिनी पेड़-पौधे ही अगर नहीं रहेंगे तो हम या हमारी आने वाली पीढ़ी कैसे रहेगी। ऐसे में हमें एकजूट होकर इसे गंभीरता से लेना होगा। वन प्रबंधन, ग्रीन हाउस गैस को नियंत्रण करना, पनबिजली संयंत्र का उपयोग या सोलर ऊर्जा के इस्तेमाल करने से ही हमारा वातावरण शुद्ध हो सकता है।


इस मौके पर रहमतुल्लाह प्रधानाचार्य, नुरुल्लाह सहायक अध्यापक, आलिया तुफैल अहमद, रिजवान अहमद एवं समस्त मदरसा स्टाफ उपस्थित रहे हैं।







Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत