Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के०एम० पांडेय ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2023-24 में भुर्जी का कार्य करने वाले एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले परम्परागत कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने व आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से पापकार्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि ऐसे कारीगर जो उक्त कार्य के कारीगर एवं कार्य करने में रूचि रखते है वे अपना आवेदन बोर्ड के वेबसाईट upkvib.gov.in पर ऑनलाइन कर उसका हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय नरकटिया बुजुर्ग सपहा रोड कसया नवल एकेडमी के ठीक सामने कसया (कुशीनगर) में 25 जुलाई तक कार्यालय में जमा कर दें, ताकि लाभार्थी चयन की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए चयनित सूची अग्रिम कार्यवाही हेतु मुख्यालय लखनऊ प्रेषित किया जा सके।






0 Comments