Header Ads Widget

Responsive Advertisement

के.आई.पी.एस. में एकदिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया

जूनियर स्तर के विद्यार्थियों का वैज्ञानिक प्रतिभाओ का सभी ने सराहना किया,

Admin

Surajbhan Kumar Bharti

कुशीनगर (उ०प्र०)



कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय परिवार के द्वारा एक दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमे अनेको छात्रों ने विज्ञान मेला में प्रदर्शनी लगाकर अपने-अपने माडलों को प्रदर्शित किया।



दिप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रबंधक आशीष गुप्ता ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित होती है। उन्हें अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।



प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने विज्ञान माडलों को देखकर कहा कि विज्ञान के प्रति उत्साही छात्र-छात्राओं को नई सृजनात्मक खोज करने के लिए मार्गदर्शन किया जाता है।



विज्ञान प्रदर्शनी में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान के विभिन्न माडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें छात्रों ने स्वच्छता, रैन वाटर हारवेस्टिग, पवन ऊर्जा, जेसीबी, ज्वालामुखी, सौर ऊर्जा, यांत्रिक ऊर्जा, जल संभरण और जल संरक्षण, चंद्रयान 3, रेन डिटेक्टर, पोकलेन मशीन, वैक्यूम क्लीनर, सौर मंडल, पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्रमा की गतियों की जानकारी माडलों के माध्यम से दी गई। छात्रों ने अपने माडलों के सिद्धांतों, क्रियाओं एवं अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



विज्ञान माडल प्रतियोगिता में कक्षा आठवी के छात्रा सृष्टि मल्ल एवं ग्रुप के द्वारा बनाया गया एसिड ड्रेन प्रथम स्थान पर, कक्षा छठवीं के आस्था गौंड और वर्तिका तिवारी एवं टीम का रैन अलार्म द्वितीय और कक्षा सातवी के छात्र कृष्णा विश्वकर्मा और अभिषेक कुशवाहा का हाइड्रोलिक क्रेन तृतीय स्थान पर रहा। पांच सदस्यी निर्णायक टीम में प्रबंधक आशीष गुप्ता, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षक अंगद यादव, ऋषिराज आनन्द और अजय गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी और शेष को मेडल दिया गया।



इस अवसर पर शशिवेन्द्र शुक्ला, रूपचन्द्र गौंड, रंजना सिंह, सुनीता सिंह, मिना देवी, प्रियंका सिंह, नन्दिता सिंह और सच्चिदानंद जायसवाल आदि सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर