Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत जंगल जगदीशपुर गांव में शनिवार को अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर रहे दो जेसीबी को खनन विभाग के निर्देश पर पुलिस ने उसे अपने जब्त कर लिया। इस दौरान दोनों जेसीबी के चालक भागने में सफल रहे।
स्थानीय थानाक्षेत्र के जंगल जगदीशपुर गांव के मदरहवा टोला में शनिवार को दो जेसीबी के द्वारा मिट्टी का अबैध खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना किसी ने खनन विभाग को दे दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे खनन अधिकारी को देखते ही दोनों जेसीबी के चालक भागने में सफल रहे। खनन अधिकारी के निर्देश पर दोनों जेसीबी को पुलिसकर्मियों ने स्थानीय थाने में लाकर खड़ा कर दिया।
नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खनन अधिमारी के निर्देश पर अबैध खनन करने पर अज्ञात चालक के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है।
0 Comments