Header Ads Widget

Responsive Advertisement

घर मे सो रहे परिजन, बरामदे से बाइक चोरी

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)
मोटरसाइकिल चोर, बाइक चोर, बाइक, चोर, मोटरसाइकिल

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामाकांत पासवान के बरामदे में रखा गया बाइक शुक्रवार की रात चोरी हो गया। पूर्व में भी इनका एक बाइक चोरी हो चुका है जिसका आज तक कुछ भी अता पता नही चल सका है।

स्थानीय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामाकांत पासवान शुक्रवार की रात एनएच 727 के किनारे स्थित अपने घर के बरामदे में UP57B 0586 नम्बर की बाइक रखकर सोने चले गए। मध्य रात्रि के बाद आकर देखा तो बरामदे से वो बाइक गायब थी। उसी रात अपने परिजनों को सूचित करते हुवे उसे दूर तक ढूंढा पर नही मिला।

विदित हो कि चार साल पूर्व में भी इनका एक बाइक UP57S 8598 नम्बर का चोरी हो चुका है। जिसका स्थानीय थाने में मुकदमा भी दर्ज है पर वो भी आज तक नही मिला है।

खबर लिखे जाने तक स्थानीय थाने में शिकायती पत्र नही दिया गया था।




Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत