Admin
Surajbhan Kumar Bharti
कुशीनगर (उ०प्र०)
लोक आस्था का महापर्व छठ का नहाय खाय से आज आगाज हो चुका है। ऐसे में जनपद में छठ पूजा को लेकर लोगों मे खास उत्साह देखा जा रहा है। अनेको जगहो पर ग्रामीण और युवाओ की टोली ने खुद छठ घाट का निर्माण से लेकर छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते की सफाई से लेकर मरम्मत कार्य करने में लगे हैं, ताकि व्रती छठी मैया को अर्घ्य दें सके।
![]() |
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के ग्राम प्रधान धीरज तिवारी के दिशा निर्देश और सहयोग से पाण्डेय छपरा टोला निवासी सम्भव मिश्रा और बबलू मिश्रा के अगुवाई में शनिवार को युवाओ के एक समूह ने छठ घाट की साफ-सफाई और रँगाई पुताई किया। इस दौरान विशाल गुप्ता, अभिषेक यादव, अमरजीत यादव, अभिषेक प्रजापति, धीरज गोंड, पुरुषोत्तम यादव और सक्षम मिश्र आदि मौके पर मौजूद रहे।




0 Comments