Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समाजसेवी ने छठ घाटाें की साफ सफाई करवाकर रंगाई करवाया

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

छठघट की साफ सफाई करते युवा, छठ घाट, छठ पर्व, छठ, छठ त्योहार, छठ मैया, छठ वेदी की रंगाई, लोक आस्था का पर्व छठ

नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित पकड़ियार बाजार क्षेत्र के पचफेड़ा खानु छपरा गांव निवासी और समाजसेवी सुरेन्द्र साहनी के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को लेकर बगही कुट्टी के पास स्थित पोखरे पर बना छठ घाट की साफ - सफाई करवाकर उसकी रंगाई पुताई करवाया गया। जबकि इस छठ घाट पर कई गांवों के सैकड़ो लोग आते है।

समाजसेवी सुरेन्द्र साहनी ने बताया कि छठ का त्योहार करीब होने और जनप्रतिनिधियों के द्वारा उसे उपेक्षित किये जाने की सूचना रविवार को किसी ने उसे दिया। मौके पर जाकर देखने पर छठ घाट के चारो तरफ गंदकी का अंबार लगा हुवा था और उसकी रंगाई भी नही करवाया गया था। समाजसेवी ने अपने सहयोगियों के साथ छठ घाट की साफ सफाई करते हुवे उसकी रंगाई भी करवा दिया। एक सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि छठ घाट पर व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए मुझे ऐसा कार्य करना पड़ा। समाजसेवी के द्वारा जनहित में किया गया यह कार्य स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है।




Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत