कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मड़ार विंदवलिया गांव में सोमवार की रात बिजली के बोर्ड में पंखे का प्लग लगाते समय विधुत की चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई। पारस गुप्ता की 25वर्षीय पत्नी रंजीता गुप्ता पंखे का प्लग लगा रही थीं, उसी दौरान तार में करेंट उतर गया। घर के लोगों ने डंडा की मदद से उन्हें तार से अलग किया। इस घटना के बाद से उसके परिजनो को अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के छह व चार वर्ष के दो बच्चे हैं।

0 Comments