बच्चों ने लगाए स्टॉल, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने की खरीददारी,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में स्थित कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में प्राईमरी से लेकर जूनियर स्तर तक के बच्चों ने अनेको प्रकार के स्टॉल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया। जिसमें छात्रों के अभिवावक और अन्य लोग भी मेला देखने पहुंचे। इस मेले में शिक्षक और छात्रों ने जमकर खरीदारी करके अनेको प्रकार के खिलौनों और व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।
स्थानीय क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में स्थित इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय परिसर में ही दर्जनो से भी अधिक व्यंजनों और खेल सामग्री आदि के स्टॉल लगाए गए। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और सभी स्टालों से खरीदारी करके खिलौनों और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया।
विद्यालय प्रबंधक आशीष गुप्ता और प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से अन्य लोगों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थियों के अलावा अनेको छात्रों के अभिवावक भी मौजूद रहे।





0 Comments