Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के खड्डा रेलवे स्टेशन से पूरब बसडिला गांव से आगे रेल ट्रैक पर 45वर्ष का युवक तो पश्चिम बंजारी पट्टी नहर पुल के समीप दूसरे अधेड़ का मिला शव है। पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम में भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।
खड्डा थानाक्षेत्र के दो लोगों की अलग- अलग स्थानों पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। खड्डा पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कराई जिसमें स्थानीय थानाक्षेत्र के ही शैलेश जायसवाल (45वर्ष) निवासी नगर पंचायत खड्डा और दूसरे की पहचान सिसवा गोपाल गांव निवासी दहारी पुत्र चोकट (50वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम में भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।
खड्डा कस्वे के सुभाष नगर निवासी एलआईसी एजेंट शैलेश जायसवाल घर से सायकिल लेकर निकले। ब्लाक रोड़ बसडीला और अहिरौली गांव के बीच ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद राहगीरों ने शोर मचाया तो कस्बे से लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई, वही दूसरी घटना भी गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड के बंजारी पट्टी नहर पुल के समीप घटित हुई। घर से नाराज़ होकर सोमवार की देर शाम को घर से निकले सिसवा गोपाल गांव निवासी दहारी पुत्र चोकट की शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उक्त शव को भी कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने सहित अन्य कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं मौत होने की जानकारी होने के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।
खड्डा एसएचओ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक से दो अलग-अलग जगह से दो शव बरामद किए गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने सहित आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
0 Comments