Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध खनन में प्रशासन ने ट्रैक्टर टाली को जब्त करते हुवे एक नाव तोड़वाया

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मड़ार बिन्दवलिया गांव के दुर्गा टोला के सटे दक्षिण की ओर कुशीनगर और महराजगंज जनपदों को जोड़ने वाली गंडक नदी में अबैध बालु खनन के संदेह पर दोनों जिले के प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए एक नाव को तोडा गया। क्षेत्र की भ्रमण कर रहे महराजगंज सदर एसडीएम ने दुर्गा टोला के दक्षिण टोली के समीप गंडक के पास नाव देखते ही महराजगंज  के डीएम को अवगत कराया कि  इस छोटी गंडक में अवैध बालू का खनन हो रहा है। महराजगंज डीएम ने तत्काल उक्त प्रकरण की जानकारी कुशीनगर प्रशासन को कराया। बालु खनन की जानकारी मिलते ही पडरौना सदर नायाब तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा, नेबुआ नौरंगिया थाना  प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव और महराजगंज सदर नायब तहसीलदार व घुघुली पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी के द्धारा मौके पर मिले एक नाव को तोड़वा दिया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन में नेबुआ नौरंगिया पुलिस के द्वारा बालु खनन के संदेह पर एक जेसीबी और दो ट्रेक्टर टाली को जब्त किया गया।

नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैक्टर और टाली को जब्त करते हुवे अबैध खनन में संलिप्त कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर