Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सोशल मीडिया और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना पटखौली गांव का आरा मशीन

लाइसेन्स किसी और का पर उसका उपयोग कर रहा है कोई और,

एस०के० भारती, कुशीनगर (उ०प्र०)




आजकल सोशल मीडिया पर 56सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गेट बंद चाहदीवारी के अंदर अनेको लोगो की मौजूदगी में एक आरा मशीन पर कुछ लोगो के द्वारा लकड़ी का चिरान किया जा रहा है तथा पास ही में एक ट्राली पर लकड़ी लदा हुवा है। प्रत्यदर्शियों और विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार उक्त आरा मशीन नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र और खड्डा वनक्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्रामसभा पटखौली गांव निवासी उमेश शर्मा का बताया जा रहा है। जहा पर बेखौफ होकर हरे पेड़ो की चिरान बेधडक किया जा रहा है। जबकि यह आरा मशीन पूर्णतया से अबैध रूप से संचालित है। क्षेत्रीय ग्रामीणों के एक समूह ने बताया कि दिनों रात बेखौफ होकर उक्त मशीन पर लकड़ी का चिरान विभागीय कर्मियों के मिलीभगत से किया जा रहा है। सम्बन्धित विभाग को अनेको बार सूचना देने के बाद भी कोई भी कार्यवाही नही किया जाता है। कभी कभार केवल महज कागजी कोरमपूर्ती करके ही छोड़ दिया जाता है। सोशल मीडिया पर इस अबैध रूप से संचालित आरा मशीन पर हो रहे चिरान का वीडियो वायरल होते ही वन विभाग की पोल खोल दी है। वीडियो वायरल होने के पहले आरा मशीन के इर्द गिर्द या उसके चाहदीवारी पर किसी भी प्रकार का कोई भी बोर्ड नही था पर इसका वीडियो वायरल होते ही विभाग के द्वारा आनन फानन में उसके चाहदीवारी पर दो भागों में बटा हुवा एक बोर्ड लिखवाया गया। जिसके ऊपर लाल रंग और नीचे के तरफ हरा रंग में रंगकर उसपर मशीन के सम्बन्धित सारे डिटेल्स लिखवा दिया गया। जो कि नियमानुसार गलत था। विभाग को अपनी गलती का अहसास होते ही पुनः कुछ समय उपरांत उस बोर्ड को नियमानुसार रंगकर उस पर रवि कुमार मिश्रा, निवासी चौरिया पड़रौना, कुशीनगर लिखवाया दिया गया। लाइसेंस धारक पड़रौना वनक्षेत्र के अंतर्गत आता है, जबकि उसका कार्यक्षेत्र खड्डा वनक्षेत्र के अंतर्गत हो रहा है। इतना बड़ा फेरबदल और बदलाव का होना अपने आप मे ही विभागीय पोल खोल रहा है। अनेको क्षेत्रीय लोगो ने सक्षम अधिकारी के द्वारा नियमानुसार इसकी जांच की मांग की है।

उक्त प्रकरण में खड्डा रेंजर बीके यादव ने बताया कि लाइसेन्स धारक शहरी क्षेत्र का निवासी है, पर वहा पर जगह का अभाव होने के कारण वो नियमानुसार ही पटखौली गांव में उक्त आरा मशीन चला रहे है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर