Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शो पीस बना पांच लाख इकहत्तर हजार रुपये की लागत से बना हुवा सामुदायिक शौचालय

ग्राम पंचायतों के विकास के मद में आये हुवे धन का व्यापक स्तर पर किया जा रहा है बंदरबांट,

विकास के सारे दावे हवा हवाई, मानकविहीन हो रहा है निर्माण कार्य,

एस०के० भारती, कुशीनगर (उ०प्र०)




शासन के दिशा निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन में जहां लाखों रुपए खर्च करके ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है कि इसका लाभ स्थानीय लोगों के अलावा अन्यत्र को मिल सकें। लेकिन विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा खानू छपरा में शासन के दिशा निर्देशन में भारत स्वच्छ मिशन के तहत जहा लाखों रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है कि इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल सकें, लेकिन इस सामुदायिक शौचालय में आज तक पानी की भी व्यवस्था तक उपलब्ध नहीं है और इसके अगले बगल से लेकर अनेको जगह पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। कई जगहों से दीवाल भी टूटने लगा है और आगे का फर्श भी टूटा हुवा है। मजे की बात यह है कि सिर्फ दिखावे के लिए ही प्लास्टिक की टोटी लगा दिया गया है। यदि ये कहा जाए कि निर्माण होने के बाद बगैर उपयोग किये ही यह शौचालय जर्जर हों चुका है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नही होगी। बदहाली के कारण यहां के ग्रामीण खुलें में शौच जाने के लिए विवश हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से यहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो करवा दिया गया है लेकिन यह शौचालय सफेद हाथी की दांत साबित हो रहा है। ग्रामीणों के एक समूह ने बताया कि इसके निर्माण कार्य मे भी सरकारी धन की खूब लूट खसोट हुई है। जिसके कारण इसका निर्माण कार्य मानकविहीन करवाकर व्यापक स्तर पर सरकारी धन का दुरूपयोग किया  गया है।

उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया विनीत यादव के सीयूजी नम्बर पर अनेको बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, पर सम्पर्क नही हो सका। जिससे उनका पक्ष नही जाना जा सका।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर