विद्यार्थी इंटरमीडिएट कॉलेज जगदीशपुर बरडीहा के प्रधानाचार्य तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री जगदीश पांडेय तथा ओमप्रकाश मिश्र सहायक अध्यापक को अवकाश प्राप्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। एक शिक्षक तथा शिक्षक नेता के रूप में बेहतर सेवाएं देने के बाद दोनों लोग सेवानिवृत्त हो गये। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यालय परिसर में स्कूल के शिक्षकों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला और दोनों को शिक्षा के क्षेत्र का कर्मयोगी बताया।
गौरतलब हो कि विद्यार्थी इंटरमीडिएट कॉलेज जगदीशपुर बरडीहा मे दोनों अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्य तथा शिक्षक को विद्यालय के स्टाफ ने फूल- मालाओं से अभिनंदन करते हुए उत्तरीय प्रदान करके स्वागत किया ।समारोह में साहित्यकार कवि हरेकृष्ण पांडेय ने कहा कि विद्यालय परिवार प्रधानाचार्य जगदीश पांडेय और सहायक अध्यापक ओमप्रकाश मिश्र की बेहतरीन सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं उनके व्यक्तित्व के जैसा कोई और सानी नहीं होता है। अध्यापक अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि एक शिक्षक के रूप में दोनों ने विद्यालय को जो ऊंचाईंयां दी हैं उसका वर्णन शब्दों से नहीं किया जा सकता है।
विद्यार्थी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदीशपुर बरडीहा के प्राचार्य डॉ० प्रमोद पाण्डेय ने कहा की अध्यापक कभी रिटायर नहीं होता है। उसके व्यक्तित्व का लाभ समाज को किसी न किसी रूप में मिलता रहता है। जिनके सम्मान में समारोह आयोजित था। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री तथा प्रधानाचार्य जगदीश पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा समाज का पथ प्रदर्शक होता है, आज नैतिक पतन के युग में भी किसी के ऊपर यदि समाज का विश्वास है तो वह सिर्फ और सिर्फ शिक्षक है ऐसे में हम शिक्षकों को भी मन, वचन और कर्म से शिक्षक की गरिमा के अनुरूप कार्य करते हुए समाज की दशा और दिशा बदलने में अपना योगदान देना होगा।
इस विदाई समारोह में प्रधानाचार्य के अवकाश ग्रहण करने के बाद शिवशरण पांडेय को प्रधानाचार्य पद का कार्य भार संभालने की बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन साहित्यविद शिक्षक नंदा पांडेय ने किया।
इस अवसर पर डॉ० जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, पुनीत सिंह, सौरभ पांडेय, प्रदीप मिश्रा, रजनीश त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, संतोष चौधरी, विनय दुबे और पंकज मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments