हनुमानगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत छितौनी नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक से एक भगाई गई नाबालिक छात्रा के साथ अभियुक्त को पुलिस ने छितौनी बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जांच पड़ताल के बाद नाबालिग छात्रा को सुपुर्दगी देते हुए न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को जेल भेज दिया है। बीते माह 26 फरवरी को एक नाबालिक छात्रा को उसी के गांव के निवासी बलवंत तथा दशवंत पुत्रगण नारायण बीते दिनों कॉलेज में पढ़ने जाने के दौरान अगवा कर लिया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खड्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव वर्मा ने छितौनी पुलिस चौकी के इंचार्ज अजय कुमार सिंह सहित सिपाही विजय यादव, अजीत यादव, रामचंद्र यादव को धर पकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा जाल बिछाने के बाद मुखबिर से सूचना मिली कि सायंकाल के करीब पडरौना पनियहवा राजमार्ग पर छितौनी बाईपास पर छात्रों द्वारा अभियुक्त उतरने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सादे लिबास में बाईपास की एक दुकानों पर छात्रा पर नजर रखे हुवे थे। जैसे ही दोनों बस से उतरे कि उन्हें अभिरक्षा में लेकर थाने लाए जहां उनकी पहचान दसवंत पुत्र नारायण की रूप में होने पर उक्त छात्रा ने भी अपना सटीक परिचय बता दिया।
0 Comments