हिस्ट्रीशीटर का दामाद है चुराकर मछली मारने वाला आरोपी
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पिपरा खुर्द निवासी एक ब्यक्ति ने बगल के गांव रामकोला थानाक्षेत्र के सींगहा गांव निवासी एक ब्यक्ति पर अपने पोखरे में पाली गई मछली को चोरी से मारने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौपकर कार्यवाही की मांग की है।
पिपरा खुर्द निवासी रमेश राय ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव के सरेह में उनका एक पोखरा है जिसमे उन्होंने मछली पालन किया है। रविवार को दोपहर 2.30 बजे के करीब जब वह पोखरे के तरफ गए तो देखा कि बगल के सिंगहा गांव के छितवनिया टोला निवासी अब्दुल बोखारी जो अपने ससुराल पिपरा खुर्द में रहता है, चोरी से मछली मार रहा था तथा उसकी पत्नी व भाभी उक्त मछली को झोले में रख रही थी। उन्होंने जब उनका बिरोध किया तो उक्त सभी फौजदारी पर आमादा होते हुए भद्दी भद्दी गालियां व हत्या की धमकी देने लगे। उक्त आरोपी का ससुर स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस सम्बंध में स्थानीय थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांचोपरांत न्याययोचित कार्यवाही किया जाएगा।
0 Comments