- पोषाहार का महिला स्वयं सहायता समूह के निगरानी में होगा उठान और वितरण,
- 11 माह का पोषाहार वितरण नही किये जाने का हो रहा है जांच,
- नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के नौरंगिया गांव के बलुआर टोला का प्रकरण,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के नौरंगिया गांव के बलुआर टोला के सैकड़ो ग्रामीणों ने पोषाहार वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय ब्लाक से लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर इसकी जांच और कार्यवाही की मांग किया था। पूरे मामले की जांच सीडीपीओ और वीडियो के द्वारा की गई थी, जिसमे अनियमितता की पुष्टि हुई। जांच से खिन्न होकर सहायिका जीरा देवी ने 20 सितम्बर दिन बुधवार को स्थानीय थाने में तहरीर देकर अनेको लोगो पर मारपीट, जान से मार देने की धमकी देना, पोषाहार का लूट ले जाना और रजिस्टर को फाड़ देने आदि का आरोप लगाई थी। जो पुलिसकर्मियों के जांच में झूठा निकला। इस खबर को हिन्दी दैनिक समाचार पत्र मैनपुर दर्शन में सोमवार से प्रतिदिन हर पहलू के खबरो का प्रकाशन किया जा रहा है। प्राथमिकता के साथ खबरो के प्रकाशन को संज्ञान लेकर शनिवार को दोपहर बाद सीडीपीओ सीता देवी और मुख्य सेविका सुमित्रा श्रीवास्तव ने उक्त टोले पर आकर महन्थ चौहान के दरवाजे पर ग्रामीणों के मौजूदगी में सहायिका से जुलाई और अगस्त माह के पोषाहार की मांग की। सारा पोषाहार सहायिका के घर से सक्षम अधिकारियों के पास लाकर रख दिया गया। पोषाहार देखकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से पूछा कि जब कुछ लोगो ने इसको लूट ले गए थे तो फिर ये आया कहा से .? इसपर वो कुछ सटीक जबाब नही दे सकी। जबाब के टालमटोल करने के बाद सैकड़ो ग्रामीणों के उपस्थिति में दोनों पक्षो की बातों को सुना गया।
सम्भ्रांत लोगो के हस्तक्षेप के बाद देर शाम तक ये निर्णय लिया गया कि पोषाहार का उठान और वितरण स्थानीय टोले पर संचालित जय माँ दुर्गे महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं और प्रभारी आंगनबाड़ी सहायिका के मौजूदगी में ही होगा। दोनों पक्षो से सहमति बनने के बाद दो माह के पोषाहार का वितरण सीडीपीओ और मुख्य सेविका ने किया। एक सवाल के जबाब में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि 11माह से जो पोषाहार का वितरण नही किया गया है वो जांच के प्रकिया में है पर आगे से इस प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। और उन्होंने सहायिका को भी सख्त निर्देश दिया कि शिकायती कार्य करने से बचे। इस दौरान स्थानीय टोले के सैकड़ो ग्रामीण और अनेको क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।
0 Comments