नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कलवारी पट्टी गांव में चाकू मारने के मामले में घायल युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करते हुवे आरोपी को जेल भेज दिया है। रविवार को कलवारी पट्टी गांव में दिवाकर यादव को ननिहाल में आया एक युवक जो महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के लखिमा गांव निवासी बताया जा रहा है। वो रविवार को चाकू मारकर घायल कर दिया था। मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दिवाकर की मां बेइली देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुवे आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया प्रभारी एसओ राम नारायण दुबे ने बताया कि घायल युवक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
0 Comments