नगर पंचायत खड्डा के व्याप्त भ्रष्टाचार, वर्षों से बोर्ड की बैठक न होने, चेयरमैन का नगर में न रहने, अधिशासी अधिकारी की मनमानी, सरकारी जमीन को अवैध तरीके से चेयरमैन पुत्र के द्वारा बेचने सहित बारह सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने नगर के सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन शुरू कर दिया है। सभासदों ने अपने मांग पत्र में यह मांग किया है कि बीते डेढ़ वर्ष से बंद वाटर एटीएम चालू किया जाए, तीन वर्षों से लगातार अनुपस्तिथ चल रही चेयरमैन के सूचना रजिस्टर, मानचित्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, वर्क ऑर्डर, सूचना रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज पर किये गए हस्ताक्षर की जांच एक्सपर्ट से कराई जाय, नगर पालिका एक्ट 1916 की धारा 89 वार्ड संख्या 01 की सभासद श्रीमती इंदु देवी की अध्यक्षता में धरना स्थल पर ही बोर्ड की बैठक कराई जाय, ईओ देवेस मिश्रा और अध्यक्ष द्वारा अपने बचाव में शासन को भेजे गए स्पष्टीकरण को सभासदों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। सभासदों की आपत्ति के बाद एक बर्ष पूर्व हुए जांच के बाद गेटों के सुंदरीकरण वाले टेंडर प्रक्रिया को निरस्त होने, सोलर लाइट के नाम पर अपने रिश्तेदार के फर्म पर डेढ़ करोड़ के द्वारा रुपए के भुगतान, खड्डा सर्वीस सेंटर पेट्रोल पंप से फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए के डीज़ल एवं पेट्रोल खरीद के मामले, बोर्ड द्वारा प्रस्तावित ई-टेंडर के माध्यम से होने वाले शॉपिंग मॉल की जगह गलत तरीके दुकान का निर्माण कार्य, नगर पंचायत के अरबों रुपये के सरकारी भूमि को अध्यक्ष एवं ईओ द्वारा अवैध ढंग से बेचने के मामले में जांच के बाद दोषी करार दिए जाने के बाद भी अभी तक एफआईआर का दर्ज न होना, चेयरमैन के वित्तीय पावर को सीज किये जाने सहित गरीबों के लिए बांटे जाने वाले कम्बल में हुए घोटाले में कार्यवाही न होने तक आमरण अनशन जारी रखने का ऐलान कर दिया है।
इस अवसर पर संतोष तिवारी, भगवती शरण पाण्डेय, कैलाश भारती, मधोक गुप्ता, पशुपतिनाथ रौनियार, शिवशंकर गुप्त, गजेंद्र यादव उर्फ पिंटू, संजय गुप्ता, अनील गुप्ता, महादेव चौधरी सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments