आरोपी युवक ने जबरजस्ती बाइक पर भी बिठाने का किया प्रयास,
सीतापुर (उ०प्र०)
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिनदहाड़े एक युवती से सरेराह छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। अपनी मां का इलाज कराकर आज तड़के घर जा रही एक युवती पर फब्तियां कसने के बाद आशिक मिजाज एक युवक ने उससे छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। युवती का आरोप है कि युवक ने युवती को जबरन बाइक पर भी बिठाने की कोशिश किया, लेकिन चीखने चिल्लाने और विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
ये घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है। उक्त क्षेत्र की निवासी एक युवती अपनी मां की दवा लेने आज सुबह जिला अस्पताल गयी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल से सुबह दवा लेकर वह वापस अपने घर जा रही थी। इसी बीच शहर कोतवाली इलाके का एक युवक उसका पीछा करते हुवे उस युवती पर फब्तियां कसने लगा। जिसका विरोध युवती ने किया तो युवक उसे जबरन बाइक पर बिठाने का भी कोशिश करने लगा। इस पर युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती के शोर मचाने पर एकत्रित लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुवे जेल भेज दिया है।
0 Comments