Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग गांव मे स्वर्ण व्यवासायी के बाइक का डिग्गी तोडकर साढे तीन लाख की जेवरात से भरे बैग को लेकर बाइक सवार दो युवक फरार हो गए थे। स्थानीय पुलिस केस दर्ज करने के 28 दिन बाद भी खुलासा नही कर पाई है। पीड़ित स्थानीय व्यापारियों के साथ एसपी को शिकायती पत्र सौपकर खुलासा कराने की मांग करने के साथ चेतावनी दिया है कि यदि दस दिन के अंदर इस घटना का खुलासा नही हुआ तो आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएगें।
ज्ञात हो कि स्थानीय थानाक्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग गांव के मंसापट्टी टोला निवासी प्रमोद कुमार सोनी का पिपरा बाजार में जेवरात का दुकान है।26 अगस्त को शाम के 7:30 बजे दुकान बंद करके करीब साढे तीन लाख का सोना और चांदी के जेवरात से भरे बैग को अपनी बाइक की डिग्गी मे रखकर घर के लिए निकले थे। बाजार मे रुककर दवा ले रहे थे कि उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार दो युवक अचानक आ गए और बाइक का डिग्गी तोडकर बैग लेकर फरार हो गए। बाजार के लोगो द्वारा काफी दूर तक पीछा किया गया लेकिन वह भागने मे सफल रहे। पुलिस पीडित प्रमोद सोनी के तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना का खुलासा करवाने को लेकर विधायक मनीष जायसवाल को शिकायत पत्र व्यापारियों ने दिया था, लेकिन घटना के 28दिन बाद भी खुलासा नही होने से नाराज व्यापारियो मे पीडित के साथ पंकज गुप्ता, अरुण जायसवाल, विकास सोनी, चंदन सोनी, शुभम सोनी और अशोक आदि व्यापारी एसपी को शिकायती पत्र सौपकर घटना का अतिशीघ्र खुलासा करने का मांग किया और चेतावनी दिया है कि यदि दस दिन के अंदर इस घटना का खुलासा नही हुआ तो आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएगें।
0 Comments