Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिनदहाड़े बदमाशो ने पत्रकार का बाइक और नगदी छीनकर फरार

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



हनुमानगंज थानाक्षेत्र के बेलवनिया बंधे पर बुधवार को दिन दहाड़े मुहबान्धे आधा दर्जन अज्ञात उच्चकों ने एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को अकेले बाइक से आते देखकर चाकू के नोक पर रोककर उसकी बाइक व नकदी छीनकर फरार हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही इसकी जांच पड़ताल करते हुवे बदमाशो की छानबीन करने में जुटी हुई है।

स्थानीय थानाक्षेत्र के छितौनी नगर पंचायत के मुखर्जी नगर निवासी व एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार दिवाकर कुमार अपने निजी कार्य से जटहा बाजार के तरफ गए थे। जहां से तीन बजे के करीब वापस घर आते समय बेलवानिया बंधे के समीप दो बाइको पर मुह बांधे छह की संख्या में आये बदमाशो ने पत्रकार को चाकू के नोक पर रोककर उसे डराते धमकाते हुवे उसकी बाइक व जेब मे रखे हुवे 28सौ रुपये नगद छीनकर फरार हो गए।



आकस्मिक घटित इस घटना की तत्काल सूचना पत्रकार ने स्थानीय थानाध्यक्ष को दे दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसआई अनुराग शर्मा ने मयफोर्स मौके पर पहुंचकर पूरी घटनाक्रम को जानने के बाद बदमाशो की छानबीन करने में जुट गए।

उक्त प्रकरण में हनुमानगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने बताया कि बाइक छिनने वाले अज्ञात बदमाशो की तलाश किया जा रहा है।








Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर