Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आवास की धनराशि दूसरे के खाते में भेजने का आरोप

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



आकांक्षात्मक ब्लॉक विशुनपुरा के अरनहवा गांव में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। गांव के तीन लोगों के आवास की धनराशि दूसरे के खाते में भेज दी गई है। इसका खुलासा तब हुआ, जब सूची के अनुसार लाभार्थी ने बीडीओ को पत्र देकर बताया कि पैसा खाते में गया नहीं है और निर्माण के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

बुधवार को अरनहवा निवासी पप्पू राय ने बीडीओ को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार हुई जांच के बाद उनका आवास चयन हुआ। उनके खाते में आवास की धनराशि नहीं पहुंची है। उधर, सचिव आवास निर्माण कराने का दबाव बना रहे हैं।

बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कि तो खुलासा हुआ कि एक लाभार्थी ने शिकायत की और तीन ऐसे मामले सामने आए है। जिसमें लाभार्थी आवास की सूची में नाम किसी और का पैसा किसी दूसरे के खाते में भेजा गया है। शिकायतकर्ता पप्पू राय ने बताया कि उनके अलावा गांव के ही दो अन्य लोगों के पीएम आवास की दोनों किस्त दूसरे के खाते में भेज दी गई है। सचिव अजय कुमार ने बताया कि जिन लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। उन्ही के खाते में आवास की धनराशि भेजी गई है।

बीडीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। नोटिस जारी कर पक्ष लिया जाएगा, फिर जो दोषी होगा नियमानुसार कार्यवाही होगी।








Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर