Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विद्युतचालित चाक के लिए आवेदन 30 तक

Adnin

सुरजभान कुमार भारती

कुशीनगर (उ०प्र०)



विद्युत चालित चाक मशीन के लिए माटीकला के कामगार 30 जुलाई तक वेबसाइट upkvib.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर उसकी हार्ड कांपी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के कार्यालय में 31 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।

यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केएम पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से दूषित हो रहे पर्यावरण को देखते हुए प्लास्टिक से निर्मित कप, प्लेट, गिलास व अन्य सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।



इसलिए माटीकला बोर्ड के माध्यम से मिट्टी के बने उत्पाद बनाने वाले माटीकला के कामगारों जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच है वे निशुल्क विद्युत चालित चाक मशीन पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।








Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत