Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नावेद ने सच छिपाकर सीमा को फंसाया प्यार में

लिव-इन में रहकर लूटी इज्जत, सीमा ने नहीं मानी बात तो दिया जहर

News Agency

शाहजहांपुर (उ०प्र०)

 


उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार रात लखीमपुर खीरी जिले की रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई।युवती यहां एक अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी।युवती के परिजनों ने दूसरे समुदाय के तीन लोगों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के पलियाकलां क्षेत्र की रहने वाली युवती सीमा शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र की साउथ सिटी कॉलोनी स्थित श्रॉफ आई चैरेटेबिल अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट थी।सीमा लोदीपुर में किराए के मकान में नावेद के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप रही थी।नावेद उचौलिया गांव का रहने वाला है।

शनिवार रात सीमा की तबियत बिगड़ने पर नावेद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर आया था। जहां चिकित्सकों ने सीमा को मृत घोषित कर दिया।सीमा की मौत की जानकारी होने पर परिजन भी पहुंच गए।परिजनों ने सीमा के लिव इन पार्टनर नावेद पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि नावेद ने जहर खिलाकर सीमा की हत्या की है। परिजनों का आरोप है कि नावेद ने नाम बदलकर सीमा को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ संबंध बनाए।इसके बाद नावेद धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा था।सीमा ने फोन पर यह सारी बातें उन्हें बताई थीं।

एसपी सिटी सुधीर जायसवाल के अनुसार लड़की लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के परिजनों ने नावेद समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर