Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बोरिंग टेक्नीशियन पर सुविधा शुल्क लेकर बोरिंग देने और अपनी पत्नी के नाम से बनाए गए फर्म से मानकविहीन मैटेरियल उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए सर्वसम्मति से टेक्नीशियन के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में बोरिंग टेक्नीशियन अरविंद गुप्ता ने गांव में अब तक आवंटित किए गए बोरिंग की जानकारी देने पर प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आपत्ति जताया। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप था कि बोरिंग वितरण में मनमानी की जा रही है। आवेदन करने के बाद चुनिंदा लोगों के माध्यम से सुविधा शुल्क वसूलने के बाद ही बोरिंग दिया गया है।
0 Comments