Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त, बेतहाशा विधुत कटौती ने भी बढ़ाई और मुश्किले

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



खड्डा तहसील क्षेत्र व नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में जून माह के शुरुआती दौर से ही उमस भरी गर्मी से जन जीवन पूर्ण रूप से अस्तव्यस्त हो गया है। इंसान से लेकर पशु पक्षी भी परेशान है। पंखा व कूलर से राहत नहीं मिलने एवं दिन व रात में भी गर्मी असहनीय होने से लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। ऊपर से बेतहाशा विधुत कटौती आग में घी डालने जैसा काम कर रहा है। गर्मी के कारण बच्चे, वृद्ध व बीमार लोगों की मुश्किलें अधिक बढ़ गई है।



इन क्षेत्रों में जून माह के दूसरे हप्ते तक अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 29 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्म हवा चलने के कारण दिन व रात के समय गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। कड़ी धूप व गर्मी के कारण लोग घरों से नही निकल रहे है। पर जब निकल रहे है तो निकलने से पहले चेहरों को गमछा से लपेट ले रहे हैं। भीषण उमस के कारण घरों में पंखा व कूलर सटीक रूप से काम नहीं कर रहे हैं, जिस कारण लोगों को घरों से बाहर भी सोना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के कारण लोग राहत पाने के लिए शीतल पेय का इस्तेमाल कर रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों मर शीतल पेय के साथ फलों का रस, सत्तू , लस्सी आदि की बिक्री अधिक हो रही है।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर