Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पंचायतों के लिए रोल माडल बना खैरी गांव का स्मार्ट सचिवालय

सचिवालय से ही सारी जानकारियां और लाभ के लिए आवेदन किये जायेंगे,

ग्रामीणों को अब एक ही छत के नीचे मिलेगी सारी सुविधाएं,

आने वाले समय मे इसे और भी हाईटेक बनाया जाएगा :- ग्राम प्रधान

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



खड्डा ब्लाक के दक्षिणी छोर का अंतिम गांव खैरी का स्मार्ट ग्राम सचिवालय जिले भर की पंचायतों के लिए नजीर बन गया है। इस सचिवालय में टाइल्स, पेंटिंग, पौधरोपण के साथ ही सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। बैंकिंग, जन सुविधा केंद्र व पुस्तकालय की भी सुविधा उपलब्ध हैं। कम्प्यूटर लगाने की भी तैयारी हो चुकी है। यह सब संभव हुआ है ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह व पंचायत सचिव प्रदीप मल्ल की मेहनत और सोच से। क्षेत्र में एक चर्चा यह भी है कि इसे जिले का माडल पंचायत भवन होने का दावा भी किया जा रहा हैं। ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह को ग्रामसभा का प्रभार मिलते ही गांव की विकास में अपना अहम भूमिका निभाने वाली ग्राम सचिवालय के लिए आवेदन किया था। शासन ने इसके निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति धनराशि के बजट पर मुहर लगा दी, लेकिन ग्राम पंचायत में जमीन खाली न होने के चलते इसका निर्माण कार्य नहीं हो रहा था। ग्रामसभा की जो जमीन खाली थी, उस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। बाद में तहसील प्रशासन और पुलिस की मदद से कब्जा मुक्त करा दिया। इसके बाद यहां पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस ग्राम सचिवालय को आठ डिसमिल भूमी में बनाया गया है। जिसमे दो कमरे प्रधान व सचिव को बैठने के लिए आरक्षित किए गए हैं। जबकि कम्प्यूटर कक्ष और शौचालय का कमरा अलग अलग है। मीटिंग हाल में ही पुस्तकालय और विद्यार्थियों को पढ़ने हेतु कोचिंग संचालित किया जा रहा है। जन सुविधा केंद्र व बैंकिंग की सुविधा भी यहा पर उपलब्ध है।



ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों को अब एक ही छत के नीचे पंचायत के विभिन्न आय स्रोतों की धनराशि का विवरण, बीपीएल परिवारों की सूची, विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची, योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र, बैंकिग व जन सुविधा केंद्र की सुविधा और बच्चों को पढ़ने के लिए पुस्तकालय आदि की सुविधा उपलब्ध है। हर्बल गार्डन व सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित इस सचिवालय को भविष्य में और भी हाईटेक बनाया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को और भी सहूलियत मिल सके। इस ग्राम सचिवालय को जिले में माडल के रूप में तैयार करने के लिए प्रयास किए हैं। सरकार से इसके निर्माण कार्य के लिए जो धनराशि मिली है अब तक उससे अधिक खर्च हो चुके हैं। ये मेरा प्रयास है कि हमारे गांव का सचिवालय जिले में सबसे बेहतर हो।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर