परिवहन विभाग भी बना हुवा है मूकदर्शक नहीं कर रहा है कार्यवाही
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
जिले में बिना नंबर प्लेट के ही खुलेआम सड़कों पर वाहन चल रहे हैं। ऐसे बहुत से वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनके नंबर प्लेट ही नहीं है। इनमें खासकर दोपहिया वाहन ज्यादा शामिल हैं। इसके अलावा अनेको ऐसे वाहन हैं, जिन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ही नहीं है। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के चालान का प्रावधान है लेकिन इसके बावजूद कई वाहन सरपट सड़कों पर दौड़ रहे हैं। वहीं अनेको वाहन चालक अपने वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर इस प्रकार लिखवाते हैं कि वह पढ़ने वाले की समझ में ही नहीं आते। ऐसे वाहन चालकों के भी पुलिस चालान करती है लेकिन इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिना नंबर प्लेट वाले वाहन वारदातों में प्रयोग किए जाते हैं। इसके अलावा कई पेट्रोल पंपों से वाहन चालक पेट्रोल डलवाकर फरार हो जाते हैं, उनके वाहनों पर भी नंबर प्लेट भी नहीं होती है। जबकि नियमानुसार बिना नंबर प्लेट के वाहन सड़क पर चलने या फिर मोडिफाई तरीके से नंबर लिखा मिलने पर पहली बार 500 रुपये का चालान काटा जाता है। यदि उसी वाहन का दोबारा नंबर प्लेट का ही चालान कटेगा तो वह 1500 रुपये का चालान काटने का प्रावधान है।
शहर हो या गांव वाहन चालक अपने वाहनों की नंबर प्लेटों के साथ खिलवाड़ कर धड़ल्ले से घूम रहे हैं। वाहन चालकों ने अपने वाहनों की नंबर प्लेटों पर रजिस्ट्रेशन नंबर को मोडिफाई तरीके से लिखवा रखे हैं। ऐसे में कोई घटना- दुर्घटना होने पर वाहन को पकड़ा नहीं जा सकता और ना ही इनकी शिनाख्त हो पाती है। कई बार ऐसी बाइक व अन्य वाहन लेकर अपराधी पुलिस पकड़ से बच जाते हैं। वाहनों की नंबर प्लेट के साथ खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक नंबर प्लेट पर सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर ही होना चाहिए। इसके अलावा अगर कुछ भी अन्य लिखा मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश हैं। इसके बावजूद परिवहन विभाग से लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। जिससे इनका मनोबल और भी बढ़ा हुवा है।
0 Comments