Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील में जमीन पैमाइस के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ एक लेखपाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई गोरखपुर की टीम ने दस हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के बारवा महादेवा हल्का लेखपाल सुरेश शर्मा पुत्र सुदामा शर्मा निवासी जंगल लाल छपरा थाना विशुनपुरा को अपने जमीन की पैमाइस धारा चौबीस के अंर्तगत करने के लिए बार बार अनुरोध किया जा रहा था । जिसके एवज में उक्त लेखपाल द्वारा दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत अधिकारियों से किया। उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान लेकर शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई गोरखपुर के इंस्पेक्टर शिवमनोहर यादव मय टीम ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ उक्त लेखपाल को रामकोला थानाक्षेत्र के कस्बा में बाबा कैंपलेक्स के अंदर गली से गिरफ्तार किया है।
निरीक्षक एंटी करप्शन टीम शिव मनोहर यादव ने बताया की आरोपी लेखपाल के विरुद्ध थाना रामकोला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments