महज कुछ ही सालो में हो चुका है दर्जनों मौते,
आखिर किसके सह पर संचालित हो रहा है अस्पताल,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा स्थित प्राइवेट साई हास्पीटल में डाक्टर द्वारा आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ प्रबंधक को हिरासत मे लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पीड़ित पक्ष के तहरीर पर हॉस्पिटल प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पुलिस दर्ज करते हुवे अग्रिम में जुट गई है।
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा धरनीपट्टी निवासी अवधेश कुशवाहा की पुत्री पुष्पा की शादी महराजगंज जिले के घुघली थानाक्षेत्र के मटियरवा गांव निवासी चन्दन से हुई है। गुरुवार की दोपहर में पुष्पा को प्रसव पीडा होने पर परिजन उसे घुघली पीएचसी में भर्ती कराये। जहां उसकी हालत खराब देख उसे चिकित्सको ने महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार इसी दौरान पीएचसी पर ही उन्हें दो लोग मिल गये। जो उनको कम खर्च में बेहतरीन इलाज आदि कराने का झांसा देकर उन्हें लेकर कोटवा स्थित प्राईवेट साई हास्पिटल ले गए। जहां उसे आपरेशन से एक बच्चा पैदा हुआ। लेकिन खून का अधिक श्राव होने से प्रसूता की मौत हो गयी। इसके बाद अस्पताल के कर्मी प्रसूता के परिजनों को इसकी सूचना दिए बिना ही एम्बुलेंस से मृतका को गोरखपुर ले गये। जहां एक अस्पताल से पांच सौ मीटर दूर ही प्रसूता को एम्बुलेंस से सड़क पर उतारकर फरार हो गए। एम्बुलेंस का पीछा कर रहे परिजनों ने पुष्पा का शव सड़क के किनारे पड़ा देख उसे गाड़ी में रखकर वापस कोटवा ले आए। शव अस्पताल के सामने रख कर्मियों पर पुष्पा को मार डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सीओ संदीप वर्मा के निर्देश पर देर रात को प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव अपने हमराही अखिलेश कुमार,अमित शर्मा और अरविंद गिरी आदि के साथ हॉस्पिटल पहुंचकर नाराज परिजनों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराते हुवे मौके पर मौजूद हॉस्पिटल प्रबंधक बालमुकुंद पांडेय को हिरासत में ले लिया। आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के ससुर अकलू की तहरीर पर पुलिस ने मटिहनिया जनपद महराजगंज के मटिहनिया गांव निवासी दिनेश यादव, पंकज पुत्र व पता अज्ञात, साईं हास्पीटल कोटवा के प्रबंधक बाल मुकुंद पांडेय, डाक्टर नाम पता अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पुलिस दर्ज करके आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
///////////// ////////////// /////////// //////////// /////////////
0 Comments