Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
फोटो :- पानी के अभाव में बतिसिया माईनर में उगा हुवा झाड़ झंखाड़
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अनेको गांवों से होकर बहने वाली छोटी बड़ी नहरो में पानी नहीं आने से किसान चिंतित हैं। क्योकि इस समय गन्ना, मक्का, उरद व मूंग की फसल को पानी चाहिए और क्षेत्र की नहरों में पानी नही होने से धूल उड़ रहा है। पंपिंगसेट से सिंचाई करने पर खेती की लागत बढ़ रही है। क्षेत्र के किसान बाबूराम यादव, संदीप कुमार, रामकृपाल भारती, रामनिवास तिवारी, बृजेश प्रसाद, दारा सिंह, मन्टू सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, रामनेति, रवींद्र मल्ल, व्यास कुमार पांडेय, छबीला पाण्डेय और रामबिहारी यादव आदि ने कहा कि नहरो में पानी होने से फसलों में मजबूरी में पम्पिंगसेट से पानी देना पड़ रहा है। जिससे उसकी लागत काफी बढ़ जा रही है। जबकि मई के इस चिलचिलाती धूप में क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, पाण्डेय छपरा, नौरंगिया, सिरसिया वीरभान, नेबुआ रायगंज, सेखुई, सरगटीया आदि गांवों में फसलों की सिंचाई के लिए किसान काफी परेशान हैं।
0 Comments