Header Ads Widget

Responsive Advertisement

असलहे के साथ प्रदर्शन करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल फोटो और वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

सोशल मीडिया पर विगत एक हप्ते से वायरल हो रहा एक फोटो और 29सेकेंड का एक वीडियो आजकल चर्चा का विषय बना हुवा है। वायरल फोटो में अवैध असलहा के साथ एक युवक के द्वारा उसका प्रदर्शन करते हुवे दिखाई दे रहा है। वही वायरल वीडियो में असलहे को खोलकर उसमे गोली भरते हुवे दिखाया जा रहा है। वायरल फोटो में युवक सड़क के किनारे झाड़ी के पास बाइक खड़ा करके एक असलहे को हाथ में लेकर उसका प्रदर्शन कर रहा है। वायरल फोटो नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र का ही बताया जा रहा है। असलहे का प्रदर्शन का यह फोटो और वीडियो आजकल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है। यद्यपि इस वायरल फोटो और वीडियो की सत्यता को हम प्रमाणित नहीं करते है। जानकारों के अनुसार उक्त युवक ट्रक का ड्राइवर है जो मनबढ़ और शराबी प्रवृति का है, जिसका विवादों से पुराना नाता रहा है।


इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि असलहे का प्रदर्शन करने वाला युवक नाबालिक है, जिसका तलाश किया जा रहा है।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर