कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ-नौरंगिया थानाक्षेत्र के बिहारी छपरा गांव के पास कोटवा-घुघली मार्ग पर बुधवार देर के शाम दो बाइको की आमने-सामने की आपसी भिड़ंत में एक बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया पर चिकित्सको ने उनकी गम्भीर हालात को देखकर वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरबहा गंगा छपरा गांव निवासी सुरेश व सुग्रीव बाइक से शाम को घर जा रहे थे। दोनों बिहारी छपरा के समीप पहुंचे ही थे कि सामने आई बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे सुरेश व सुग्रीव घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गिरकर घायल हुआ मगर वह फरार होने में कामयाब हो गया।

0 Comments