कुशीनगर (उ०प्र०)
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के बोधीछपरा गांव में बुधवार को देर शाम विशेष प्रार्थना सभा आयोजित होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करके तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
गांव के विनोद साहनी के घर शाम को बाइक से दो व्यक्ति आए। कुछ देर बाद दोनों घर के अंदर चले गए।
आसपास के लोग घर में विशेष प्रार्थना सभा होने का आरोप लगाकर गांव में इसकी सूचना फैला दिया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दिया। पुलिस के पहुंचते ही प्रार्थना सभा में शामिल होने आए लोग इधर उधर भागने लगे। बाहर से आए दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी पहचान जितेंद्र निवासी मथनिया थाना सिंदुरिया व रामउद्देश्य साहनी निवासी
विश्वनाथपुर थाना सिंदुरिया जिला महराजगंज के रूप में हुई। हनुमानगंज एसएचओ रामसहाय चौहान ने कहा कि मकान मालिक विनोद सहित तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

0 Comments