तरयासुजान थानाक्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के समीप हाइवे के किनारे एक युवक का शव पाया गया। युवक का सिर बुरी तरह से कुचल दिए जाने के कारण पुलिस को शिनाख्त कराने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। काफी समय के बाद युवक की पहचान सलेमगढ़ के नोनियापट्टी निवासी के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
सलेमगढ़ टोल प्लाजा के समीप हाइवे किनारे टीआरएल होटल है। होटल परिसर में हमेशा दर्जनों की संख्या में बस व ट्रक खड़े रहते हैं। बुधवार को एक युवक का क्षत विक्षत शव लोगों ने देखा। युवक का सिर कुचल दिए जाने से उसकी मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। इस घटना की सूचना किसी ने तरयासुजान पुलिस को दे दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी धनंजय राय की अगुवाई में पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके शिनाख्त का प्रयास करने लगी।
काफी समय बाद युवक की पहचान सलेमगढ़ के नोनियापट्टी टोला निवासी आदित्य मिश्र पुत्र उमेश के रूप में की गई। चौकी प्रभारी धनंजय राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही पूर्वक ट्रक को पीछे की तरफ घुमाते समय घटना घटित होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments