Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 सेंट्रल बैंक की शाखा में चोरी करने के मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज,

एके० यादव

पड़रौना, कुशीनगर (उ०प्र०)





 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पड़री पिपरपाती शाखा में सोमवार देर रात को सेंध काटकर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को एसओ ने क्षेत्र के सभी बैंकों का निरीक्षण किया। शाखा प्रबंधकों को कमियों को सही कराने के निर्देश दिए।

जटहां बाजार थानाक्षेत्र के सेंट्रल बैंक की पड़री पिपरपाती शाखा में सोमवार की देर रात को सेंध काटकर चोरी हुई थी। घटना की सूचना पर एसपी सचिंद्र पटेल भी पहुंचे थे। बैंक के शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पर्दाफाश करने में जुट गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश पुलिस कर सकती है। बुधवार सुबह दस बजे से एसओ नंदा प्रसाद थानाक्षेत्र के जटहां बाजार, भैरोगंज, पड़री पिपरपाती, मंसाछापर और पडरही बाजार स्थित बैंकों का निरीक्षण किया। उन्होंने दीवार की मजबूती, बैंक के पीछे खुले जंगले को बंद कराने, बैंक में खराब पड़े अलार्म को ठीक कराने, सीसीटीवी को बैंक के पीछे की तरफ भी लगाने का निर्देश दिए है।

जटहा थानाध्यक्ष ने शाखा प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया है कि बैंक परिसरों में अराजकतत्वों और बेवजह किसी को भी घूमने मत दिया जाए। सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए की कोई भी बिना काम के बैंक के अंदर या बाहर घूमते मिले तो उनसे कड़ाई से पूछताछ करते हुवे आने जाने का कारण का जरूर पूछताछ कर ले।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर