Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

बहनों ने भाईयो के कलाइयों पर स्नेह का धागा बांधकर दिर्धायु की कामना की

कुशीनगर (उ०प्र०)




भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन परंपरागत हर्षोउल्लास के साथ शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया। जिन भाइयों की बहनों का घर दूर था, वे शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने को एक दिन पहले ही बहन के घर पहुंच गए।खड्डा तहसील क्षेत्र सहित नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में शुक्रवार को भोर से ही बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम का धागा बांधकर उनके दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर बहनों ने भाई को तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाईं। भाइयों ने बहनों को रक्षा बांधने के बदले उनकी रक्षा का बचन देकर उन्हें उपहार भी दिए। रक्षाबंधन के इस खास मौके पर क्षेत्र के अनेको मंदिरो पर भाई और बहनों की भीड़ देखी गई। इस अवसर लोग मंदिर में जाकर अपने इष्टदेव का पूजन अर्चन करके एक दूसरे के दिर्धायु होने की कामना किए। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नेबुआ, नौरंगिया, लक्ष्मीपुर, नरायनपुर, कोटवा बाजार और पकड़ियार बाजार सहित क्षेत्र के सभी हिस्सों में राखी का पवित्र त्योहार को श्रद्धा और प्यार से मनाया गया। रक्षाबंधन पर्व पर बहन से राखी बंधवाने के बाद लोगों ने खीर, पूड़ी, लड्डू और छेना सहित परंपरागत पकवानों को खूब छककर खाया।

Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत