Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर (उ०प्र०)




हनुमानगंज पुलिस टीम के द्वारा शुक्रवार को बोधि छपरा पेट्रोल पम्प के पास से मुखविर की सूचना पर मु०अ०सं० 73/21 धारा 147/148/149/307/336/332/353/504/506/188/269 आईपीसी व धारा 7 सीएलए एक्ट व धारा 51बी आपदा प्रबन्धन अधि० व धारा 15(4) महामारी अधिनियम तथा 2/3 लो० स० क्षति निवारण अधि० से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त सरतेज यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी बोधीछपरा को उ०नि० चन्देश्वर सिंह, हे०का० लल्लन यादव और का० अमित यादव के द्वारा गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर