कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा थानाक्षेत्र में शुक्रवार के दिन निकले हुवे जुलूस में एक चार वर्षीय नन्हा बच्चा गुम हो गया था। बच्चे के गुम होने की सूचना मिलते ही खड्डा पुलिस तुरन्त सक्रिय हो गयी। उक्त कस्बे में तैनात आरक्षी राहुल पाण्डेय ने गुम हुवे बच्चे को मात्र दो घण्टे के अंदर ही ढूंढकर उसके परिजनों को सौप दिया।
शहजाद पुत्र तैयब (4वर्ष) स्थानीय कस्बा का वार्ड नं० एक का निवासी था। जो शुक्रवार के दिन कस्बे में निकले हुवे जुलूस को देखने के लिए घर से निकलकर भटक गया था। जिसे आरक्षी राहुल पाण्डेय ने सक्रियता दिखाते हुवे मात्र दो घण्टे के अंदर ही उसके परिजनों के हवाले कर दिया। आरक्षी के इस सराहनीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है।
0 Comments