Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दसवीं का होनहार छात्र ने किया अविष्कार

बारिश होने पर घर के लोगो को कर देगा अलर्ट

कुशीनगर (उ०प्र०)




खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा गडहिया बसन्तपुर (रंगपुर) का रहने वाला मुहम्मद वसीम अख्तर पुत्र फिरोज अंसारी आर०पी०आई०सी० सिसवा बाजार में दसवीं का छात्र है। उसने गत्ते, इलेक्ट्रॉनिक समान और बैट्री के मदद से एक ऐसा डिटेक्टिव घर बनाया है, जिसकी विशेषता यह है कि घर के ऊपर एक टॉवर लगा हुआ है। जिससे वर्षा होने से पहले जब भी बुदा बादी शुरू होता है तो घर के अंदर एक अलार्म का बजना शुरु हो जाता है। जिससे घर के लोगों को वर्षा होने की जानकारी मिल जाता है और वह अलर्ट हो जाते है। हमारे दैनिक समाचार पत्र मैनपुर दर्शन के खड्डा तहसील प्रभारी सुरजभान कुमार भारती से बातचीत के दौरान मुहम्मद वसीम अख्तर ने बताया कि अब हम वह उपकरण बनाने जा रहे हैं जिसे घर के अंदर बिजली उत्पन्न कर सके और एक छोटा परिवार उस बिजली से बल्ब, पंखा और मोबाईल चार्ज आदि कर सके। जिससे बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत