कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा क्षेत्र के बरवा रतनपुर में न्यू पीएचसी में दो साल से डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है। ऐसे में बरवा रतनपुर और उसके आसपास के गांवों के लोगों को बीमार होने में इलाज कराने में काफी परेशानी होती है।
खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा बरवारतनपुर में वर्ष 1993 में भाजपा के तात्कालीन विधायक दीपलाल भारती ने विधायक निधि से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया था। अस्पताल बनने से क्षेत्र के लोगों को खुशी हुई कि अब उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कुछ वर्षों तक लोगों को चिकित्सकीय सुविधा भी मिली। पर बाद में मरीजों को समस्या होने लगी। इस समय यह अस्पताल केवल एक फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है। दो वर्ष से यहां किसी भी चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से इलाज के लिए लोगों को 18 किमी दूर खड्डा या 12 किमी दूर कोटवा सीएचसी पर जाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने योग्य डॉक्टर की तैनाती की मांग करते हुवे इसे सुचारू रूप से संचालित करने की मांग कर रहे है।
0 Comments