Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में घायल युवक की मौत

कुशीनगर (उ०प्र०)




पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जटहा-पडरौना मार्ग पर सोमवार की देर रात दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान बीते रात की भोर में उसकी मौत हो गई।

पडरौना-जटहा बाजार मार्ग पर पड़री पिपरपाती निवासी राम भरोसे बैठा (40वर्ष) अपने घर जा रहा था। रात्रि के लगभग 11बजे पचफेड़ा गांव में जटहा से पडरौना तेज गति में जा रही बाइक की टक्कर से वह बुरी तरह से घायल हो गया। ठोकर मारने वाला अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर जटहा बाजार एसओ रामचंद्र राम भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने घायल को जिला अस्पताल भेजवाकर उक्त घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दिया।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर